दोस्तो आप सबने Youtube पे Amit Bhadana की Videos तो Dekhi होगी लेकिन शायद ही बहुत कम लोग Amit Bhadana की सफलता की की कहानी को जानते होंगे । तो चलिए आज के इस पोस्ट में हम अमित भड़ाना की जीवनी और उनकी सफलता की कहानी को विस्तार से जानते है
Master nu kehde isse na padhana
Naam hai Iska Amit Bhadana
ऐसे ही Dialogue की वजह से Famous Youtube के Popular Viner Amit Bhadana ने आज Youtube के जरिये आज अपने प्रतिभा (Talent) को पूरे देश तक पहुचाया है और अपने Funny Videos के जरिये अपने Fans को खूब हसाया है यू तो आज के समय मे हर कोई Vines ओर Funny Videos बना रहा है पर Amit ने अपने Videos में Rhyming और Funny Punches Daalkar अपनी Videos को अनोखा बना दिया है ,पिछले कुछ ही महीनों में अमित Bhadana ने खूब सारे Loyal फंस बना लिए है ,इनकी कहानी बहुत ही Motivational और Inspiring ।
Amit Bhadana का जन्म 7th September ,1994 को Delhi Ke एक गांव Johripur के Narendra Bhadana और मुनीश जी के वहा हुआ ,Amit ने अपनी पढ़ाई Yamuna Bihar के एक School से की ,बचपन से ही Amit पढ़ाई में बेहतर रहे और Class में हमेशा वो व बच्चे रहे है जो खूब हसी मजाक करके दूसरे बच्चे और Teachers को हसाया करते थे ,Amit Bhadana को दूसरे को हँसाना बहुत अच्छा लगता था । School के पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने Graduation Complete कर ली और फिर उन्होंने अपनी law की पढ़ाई शुरू कर दी और जब उनकी 1st Year की छुट्टी शुरू हुई तब उन्होंने मजाक मजाक में अपने फ़ोन से एक Video को Dubbed करके Facebook पर Upload करके छोड़ दिया ,कुछ दिनों बाद जब वो Facebook पर आए और तब उन्होंने देखा कि उनके Video पर बहुत अच्छे अच्छे Comment थे
अपने यूट्यूब चैनल “अमित बढ़ाना” से वह 5 से 7 लाख महीना कमा लेते हैं। उनका देसी मजाकिया अंदाज सभी को बहुत पसंद आता है। वर्तमान में अमित एक करोड़पति बन चुके हैं। अपनी इनकम के बारे में वह कभी भी नहीं बताते हैं। किसी ने यह नहीं सोचा था कि यह देसी लड़का एक दिन बड़ा यूट्यूबर और सोशल मीडिया पर्सनालिटी बन जाएगा।
Master nu kehde isse na padhana
Naam hai Iska Amit Bhadana
ऐसे ही Dialogue की वजह से Famous Youtube के Popular Viner Amit Bhadana ने आज Youtube के जरिये आज अपने प्रतिभा (Talent) को पूरे देश तक पहुचाया है और अपने Funny Videos के जरिये अपने Fans को खूब हसाया है यू तो आज के समय मे हर कोई Vines ओर Funny Videos बना रहा है पर Amit ने अपने Videos में Rhyming और Funny Punches Daalkar अपनी Videos को अनोखा बना दिया है ,पिछले कुछ ही महीनों में अमित Bhadana ने खूब सारे Loyal फंस बना लिए है ,इनकी कहानी बहुत ही Motivational और Inspiring ।
अमित बढ़ाना की जीवनी :
लेकिन जब अमित के दोस्तों ने अमित का हौसला बढ़ाया तो फाइनली अमित मान गए और वीडियोस बनाने के लिए राजी हो गए अपनी वीडियो में बाकी सभी वॉइस से कुछ अलग करना चाहते थे इसलिए उन्होंने अपनी लैंग्वेज को उनके वीडियोस बनाना शुरु करा उन्होंने दो-तीन हफ्ते में अपने फेसबुक पेज पर वीडियो अपलोड करें अमित के घर के सदस्यों ने भी इन वीडियोस को देखा और अमित से कहा कि तुम अपनी पढ़ाई पर ध्यान दो वीडियोस में कुछ भी नहीं रखा जब उनकी वीडियोस को लेकर उनसे काफी लोग बात करते थे तो उनके मन में भी काफी बातें चलती थी या तो वह अपने पैसे को छोड़ दे और अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे कर कहीं सेटल हो जाए या अपनी पढ़ाई छोड़ कर अपने को पूरा करके और उन्होंने अपने को चुना ऐसा नहीं था
उन्होंने पूरी तरीके से पढ़ाई छोड़ दी थी लेकिन हां वह वीडियोस पर ज्यादा ध्यान देने लगे थे अमित अपनी वीडियोस में स्क्रिप्टिंग से लेकर डायलॉग और वीडियोस कि सब कुछ खुद ही करते हैं आज उनके फेसबुक पेज पर लाइक और YouTube पर लगभग जहां एक तरफ लैंग्वेज मानते हैं और इस्तेमाल करने में भी हिचकिचाते हैं वही अपनी लैंग्वेज को इस्तेमाल करके इस मुकाम पर आकर खड़े हो गए हैं हम आशा करते हैं आगे भी वीडियो बनाते रहेंगे और हमें हंसाते रहेंगे
अमित बढ़ाना की इनकम :
अमित बढ़ाना के प्रसिद्ध डायलॉग :
- किसी का कोई जिकर नही है
तेरे भाई को कोई फिकर नही है - हसीना गोरी है
घरन पे रखी पैसा की बोरी है - 2018 ऐसा है साल
जिसकी चाहे उसकी दु फाड़ - सफेद है कुर्ता जूता है संतरी
आजा बनाऊ तुजे आज मंत्री - तेरे भाई को देख कर मचल गयी
खुशि खुशि में छत से फिसल गयीं - माना सकल से है हरामी
दो चार है हममे खराबी - घरन में बेशक ना मारे पेन्ट
लेकिन गाड़ी पे ना लगने देते डेन्ट - ये छोटा सा लाला
यही तो है तेरे भाई का साला - दिल मे गए हो छा, दो बच्चे करेगे सुरेश और महेश
क्या बनना चाहोगी उनकी माँ
No comments:
Post a Comment